Site icon SHABD SANCHI

शादी में रसमलाई खाने से 125 लोग बीमार, स्कूल को बनाया गया अस्थायी अस्पताल

मंदसौर। इन दिनों वैवाहिक कार्यक्रमों की धूम है और लोग शादी समारोह में पहुच कर पकवान का स्वाद भी ले रहे है, लेकिन एमपी के मंदसौर जिले के फतेहगढ़ गांव में 125 लोगो के लिए वैवाहिक पकवान जान पर बन गया। डॉक्टरों की टीमें गांव में ही पहुची है और सभी को दवाईयां दे रही है। मौके पर स्थानिय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी पहुच गए है।

रसमलाई बनी आफत

बताया जा रहा है कि वैवाहिक कार्यक्रम में आयोजकों ने स्वीटडिस में रसमलाई की व्यवस्था बनाई थी। रसमलाई खाने वाले 125 लोगो को शनिवार की सुबह उल्टी दस्त, मितली आना, घबराहट आदि की समस्या शुरू हो गई। जिसके बाद स्थानिय विधायक को लोगो ने सूचना दिए। विधायक आदि की पहल पर स्वास्थ विभाग की टीम गांव में पहुची और गांव की स्कूल में अस्थायी अस्पताल बनाया गया है। यहा डॉक्टर सभी बीमार मरीजों का ईलाज कर रहे है और उनके स्वास्थ में सुधार हो गया है। पकवान में किस तरह की खराबी थी अब इसकों को लेकर प्रशासन जांच कर रहा है और भोजन का सेम्पल लिया गया है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि एक साथ सवा सौ लोग कैसे बीमार पड़ गए।

Exit mobile version