सतना में 12 वर्ष पुरानी स्कूल बसें होगी बंद, 512 बसों की जांच में 82 अनफिट

सतना। एमपी के सतना और मैहर जिले में परिवहन विभाग ने स्कूल बसों की सघन जांच की है। यह जांच कोर्ट के निर्देश के बाद शनिवार को स्कूल के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर किया गया है। जांच के दौरान परिवहन विभाग के हाथों ऐसी स्कूल बसें लगी है जो कि टेस्ट में फेल हो गई है। जानकारी के तहत सतना परिवहन विभाग ने 512 स्कूल बसों की जांच किया है, जिसमें 82 बसें अनफिट पाई गई है। परिवहन विभाग अब ऐसी बसों के स्कूल संचालकों से घोषणा पत्र ले रहा है कि वे ऐसी बसों का संचालन नही करेगे। प्रशासन के इस कार्रवाई से स्कूल बस संचालकों में खलबली है और उनका कहना है कि नई बसों को खरीदने में बड़े बजट की जरूरत होगी और यह संभव नही है। तो वही स्कूल के अभिभावकों का मानना है कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *