12 passengers injured when bus overturns in Satna: सतना में सोमवार सुबह सतना-चित्रकूट स्टेट हाईवे पर पोड़ी गांव के पास बस पलटने से 12 यात्री घायल हो गए। सभी यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन को बचाने की कोशिश में बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ, जब बस बिरसिंहपुर से सतना की ओर जा रही थी। सूचना मिलते ही कोठी थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे। पुलिस और राहगीरों ने मिलकर बस में फँसे यात्रियों को खिड़कियों के रास्ते सुरक्षित बाहर निकाला। घायलों को तत्काल कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने स्वास्थ्य केंद्र पहुँचकर घायलों का हाल जाना और उनके उपचार का जायजा लिया। पुलिस ने हादसे की जाँच शुरू कर दी है।