Hanuman Jayanti Bhog: चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन हनुमान जन्मोत्सव(hanuman jayanti 2025) देश और दुनिया भर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 12 अप्रैल 2025 के दिन पड़ रहा है। पौराणिक मान्यता के अनुसार हनुमान महाराज भगवान राम की सहायता के लिए चैत्र मास की पूर्णिमा के दिन ही धरती पर अवतरित हुए थे।इसलिए हर वर्ष बड़ी धूमधाम से चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। माना जाता है कि हनुमान जी को मीठे खाद्य पदार्थ अति प्रिय है (hanuman ji ko kya bhog lagaye)और कुछ भोग तो इतनी ज्यादा पसंद है कि यदि साधक इस भोग को अर्पित करें तो हनुमान जी उनसे त्वरित प्रसन्न हो जाते हैं।

बजरंगबली को क्या है सबसे ज्यादा प्रिय
वर्ष 2025 के अंतर्गत भी 12 अप्रैल 2025 शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव का पर्व धूमधाम से मनाया जाने वाला है। इस दिन जगह-जगह पर पूजा अर्चना भंडारों का आयोजन किया जाता है। आज के इस लेख में हम आपको हनुमान जी के सबसे प्रिय भोग के बारे में बताएंगे और यह भी बताएंगे कि कौन सा भोग अर्पित करने पर भगवान की कृपा आपके सहज प्राप्त हो सकती है।
हनुमान जी के सबसे पसंदीदा भोग( hanuman jayanti par kiska bhog lagaye)
गुड़ चना: हनुमान जी को गुड और चने का भोग सबसे प्रिय है। ऐसा कहा जाता है कि यदि कोई व्यक्ति गुड़ और चने का भोग हनुमान को अर्पित करता है तो उनके घर में सदैव शांति बनी रहती है।
केसर वाले मीठे चावल: हनुमान जी को केसर वाले मीठे चावल भी सबसे ज्यादा प्रिय हैं। हर मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमान महाराज को यह प्रसाद अर्पित कर व्यक्ति अपने ग्रह दोष शांत कर सकता है।
पान का बीड़ा: हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से भी शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और व्यक्ति की मनोकामनाएं पूरी होती है।
बूंदी के लड्डू: हनुमान जी को मीठी बूंदी के लड्डू भी अत्यधिक प्रिय हैं। ऐसा कहा जाता है की बूंदी के लड्डू में लौंग लगाकर हनुमान जी को अर्पित करने से व्यक्ति दुखों से निकल जाता है।
और पढ़ें: Chanakya Niti To Defeat Enemies: शत्रुओं से जीतने के लिए अपनाएं यह चाणक्य नीति
केले और नारियल: हनुमान जी को यदि आप केले और नारियल का भोग लगाते हैं तो ऐसे व्यक्ति को राम भक्ति का फल प्राप्त होता है और व्यक्ति के समस्त दुख समाप्त हो जाते हैं।
खीर का प्रसाद: हनुमान जी को चावल की मीठी खीर भी अत्यधिक प्रिय है।मीठी खीर बनाकर हनुमान महाराज को भोग लगाने और गरीबों में बांटने से भक्त के सारे कष्ट और ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं।
जलेबी: हनुमान जी को चाशनी में डूबी हुई जलेबी भी अत्यधिक प्रिय है। यदि आप हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान महाराज को जलेबी का भोग लगाते हैं तो सभी देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।