अतिक्रमण कर बनायी गई 11 दुकानें ध्वस्त, करोड़ों की शासकीय जमीन करायी गई अतिक्रमण मुक्त

Indore Collector News

Indore Collector News: इंदौर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन के अमले द्वारा अभियान चलाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी सिलसिले में आज एक बड़ी कार्रवाई की गई।

इंदौर जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में ग्राम पिपल्याकुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक 294 में अतिक्रमण कर बनायी गई 11 दुकानों को ध्वस्त किया गया।

जिसमे 12 हजार वर्गफीट शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त करायी गई। इसका बाजार मूल्य 25 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसी के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल हुए रहमत अली पटेल निवासी खजराना इंदौर के वीडिओ को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर आशीष सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी जूनी इंदौर प्रदीप सोनी को जाँच के निर्देश दिए थे।

प्रदीप सोनी ने बताया कि इस संबंध में तहसीलदार जूनी इंदौर प्रीति भिसे व राजस्व निरीक्षक व हल्का पटवारी द्वारा जाँच की गई।

जिसमें ग्राम पिपल्याकुमार स्थित भूमि खसरा क्रमांक 294 शासकीय भूमि के रूप में राजस्व अभिलेखों में दर्ज पायी गई। उक्त भूमि पर अमजद पिता रहमत अली पटेल निवासी खजराना इंदौर द्वारा 11 दुकानों का निर्माण कर अतिक्रमण किया जाना पाया गया।

जाँच उपरांत न्यायालय तहसीलदार जूनी इंदौर द्वारा बेदखली आदेश पारित कर अतिक्रमणकर्ता अमजद पिता रहमत पटेल पर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण किये जाने से एक लाख रुपये का अर्थदंड भी आधिरोपित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *