एमपी। मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने एमपी के 11 डॉक्टरों का स्थानांतरण सिंगरौली जिले के चिकित्सा महाविद्यायल के लिए किया है। इसमें रीवा श्यामशाह मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर भी शामिल है। जिसमें से एसजीएमएच के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर मनोज इंदुलकर एवं आथ्रोपैडिक विभाग के प्राध्यापक डॉक्टर पंकज लखटकिया का तबादला सिंगरौली जिले के लिए किया गया है। ज्ञात हो कि डॉक्टर मनोज इंदुलकर लम्बे समय से रीवा में सेवाएं दे रहे है। अपने सरल, सहज स्वभाव के लिए जाने जाते है। यही वजह है कि उनके प्रति मरीजों का अच्छा लगाव भी है।
चिकित्सा क्षेत्र में खलबली
जानकारी के तहत सिंगरौली जिले में नया मेडिकल कॉलेज चालू किया गया है। यहां चिकित्सा विशेषज्ञों की कंमी को दूर करने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग डॉक्टरों का तबादला सिंगरौली के लिए कर रहा है। माना जा रहा है कि अभी और डॉक्टरों की तबादले हो सकते है। यही वजह है कि लिस्ट जारी होने से चिकित्सा विशेषज्ञों में खलबली मच गई है, क्योकि चिकित्सा महाविद्यायलों की व्यवस्था को बनाने के लिए राज्य शासन व्यापक तौर पर डॉक्टरों की अदला-बदली करेगा।
श्योपुर और सिंगरौली में शुरू किए गए है मेडिकल कॉलेज
मध्यप्रदेश में ज्यादा-से-ज्यादा डॉक्टर तैयार किए जा सकें। इसके लिए एमपी सरकार ने श्योपुर और सिंगरौली जिले में नए मेडिकल कॉलेज की शुरूआत किया है। उक्त कॉलेजों में पढ़ने वाले मेडिकल छात्रों एवं मरीजों को बेहरत ईलाज देने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग यह व्यवस्था बना रहा है। जिसके तहत प्रदेश भर के मेडिकल कॉलेजों से विशेषज्ञों का तबादला नए मेडिकल कॉलेज के लिए किया जा रहा है।