Site icon SHABD SANCHI

मऊगंज में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला सहित 105 बकरियों की मौत

lightning

lightning

मध्यप्रदेश में मानसून आने के साथ ही प्राकृतिक प्रकोप भी देखने को मिलने लगा है। मऊगंज जिले में रविवार को बारिश के साथ आकाशीय बिजली की घटना हुई है। जिसमें महिला सहित बड़ी संख्या में बेजुबानों की मौत हो गई। आकाशीय बिजली से महिला समेत 105 बकरियों की जान चली गई। बतादें कि मौसम विभाग ने पहले ही जिले में बारिश व आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया था।

जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ में गांव के निवासी रामनाथ कोल, शांति कोल, मोतीलाल कोल, राजभान यादव और मुकेश अपनी बकरियां चराने के लिए निकले थे। तभी बारिश होने लगी तो सभी अपनी बकरियां लेकर एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। बरगद के पेड़ के नीचे सभी छिपे हुए थे। तभी बारिश के साथ तेज गड़गड़ाहट होने लगी और अचानक से पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई।

अचानक आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे छिपी करीब 105 बकरियों की मौके पर ही जान चली गई। वहीं आकाशीय बिजली की चपेट में आने से शांति कोल (45) पति अंजनी कोल की भी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि 42 वर्षीय रामनाथ कोल बेहोश हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हनुमना ले जाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

Exit mobile version