MP: गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में किया 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-भूमिपूजन

Union Home Minister Amit Shah addressing an event in Gwalior, Madhya Pradesh

101st Birth Anniversary of Atal Bihari Vajpayee: ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट-2025’ का उद्घाटन केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने लगभग 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया, जिनसे प्रदेश में करीब 1.93 लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर आयोजित यह समिट मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने, औद्योगिक विकास को गति देने तथा बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Gwalior News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट, निवेश से रोजगार’ का राज्य स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

2 लाख करोड़ की परियोजनाओं से 1.93 लाख रोजगार के अवसर

समिट के दौरान अमित शाह ने लगभग 2 लाख करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इन परियोजनाओं से राज्य में करीब 1.93 लाख नए रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। कार्यक्रम में हजारों उद्यमियों, निवेशकों और लगभग 25 हजार लाभार्थियों ने भाग लिया।

ग्वालियर मेले का उद्घाटन और अटल संग्रहालय का नवीनीकरण

गृह मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर मेले का उद्घाटन किया तथा अटल संग्रहालय के नवीनीकरण कार्य को जनता को समर्पित किया। समिट का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करना और औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करना है।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के अलावा केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

विकसित भारत का लक्ष्य

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने और देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

राज्य सरकार के अनुसार, यह ग्रोथ समिट केवल निवेश प्रस्तावों और औद्योगिक घोषणाओं तक सीमित नहीं है। इसमें उद्योग, शहरी विकास, पर्यटन, एमएसएमई, स्टार्टअप और रोजगार को एक साथ आगे बढ़ाने का व्यापक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया गया है। समिट के जरिए मध्यप्रदेश के विकास मॉडल को देश और दुनिया के सामने नए आयाम के साथ पेश किया जा रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *