Vidisha News: ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम को किसी ने नरवाई जला दी थी। तेज हवा के कारण उसकी आग एक खेत से दूसरे खेत में फैलती गई। लोगों के रुपए, कपड़े, अनाज के साथ ही मवेशी भी जल गए। घटना में एक भैंस बुरी तरह झुलस गई और उसका बच्चा भी मर गया। इसके अलावा पांच बकरी के बच्चे भी जिंदा जल गए।
विदिशा के परासी टुंडा गांव में खेत में लगी नरवाई की आग से 10 घर जल गए। खेतों की आग जब देर रात भूसे के ढेर और लकड़ी में लगी तो स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। लोगों के रुपए, कपड़े, अनाज के साथ ही मवेशी भी जल गए। घटना में एक भैंस बुरी तरह झुलस गई और उसका बच्चा भी मर गया। इसके अलावा पांच बकरी के बच्चे भी जिंदा जल गए।
ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम को किसी ने नरवाई जला दी थी। तेज हवा के कारण उसकी आग एक खेत से दूसरे खेत में फैलती गई। आग की चपेट में आने की वजह से बिजली के तार जल गए और बिजली सप्लाई बंद हो गई। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाई गई, लेकिन तब तक दो घर जल चुके थे। आग की एक चिंगारी भूसे के ढेर तक पहुंची। देर रात भूसे के ढेर से आग फिर भड़क उठी और आसपास के 8 और घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिंदा जले मवेशी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिजली न होने के कारण पानी के मोटर नहीं चल पाए। लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की। भूसे के ढेर और लकड़ी में लगी आग से स्थिति और भी ज्यादा बिगड़ गई। हादसे में एक भैंस बुरी तरह झुलस गई और उसका बच्चा मर गया। इसके अलावा बकरी के पांच बच्चे भी जिंदा जल गए।