दिल्ली में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। वहीं हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड का खतरा लोगों को डरा रहा है . इस बीच IMD ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है .
10 August Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग ने दिल्ली समेत तमाम राज्यों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है . वहीं बीती शाम दिल्ली NCR में जमकर बारिश हुई। कुछ घंटे की बारिश में सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर गया। सड़कों पर पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आज भी शाम तक हल्की से मध्यम बारिश होने उम्मीद है। 15 अगस्त तक राजधानी में बारिश होते रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विभाग (IMD) ने आज और कल भी देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। आज 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश होने की संभावना है। कल भी लेह लद्दाख और जम्मू कश्मीर को छोड़कर सभी राज्यों में बारिश होने के आसार हैं।
यूपी -बिहार के लिए अलर्ट
उत्तर प्रदेश और बिहार में गंगा , सरयू ,कोसी नदियां उफान पर बह रही है . कई जगह गाँव जलमग्न हो गए है . इस बीच मौसम विभाग ने अगले 2 दिन दोनों राज्यों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है . मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट करते हुए निचले इलाकों से दूर रहने की सलाह दी है . आपको बता दे कि बिहार में कोसी नदी अपने उफान पर है और लोगों को डरा रही है . ऐसे में भारी बारिश से पानी का जलस्तर बढ़ने की संभावना है जिससे बाढ़ का और खतरा बढ़ सकता है .
हिमाचल में बारिश बनी आफत
बारिश की सबसे अधिक मार हिमाचल प्रदेश में पड़ी है . बारिश से प्रदेश की 900 करोड़ की संपत्ति नष्ट हो चुकी है . लगातार कई इलाकों में बादल फटने से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। आपको बता दे कि एक अगस्त को 5 जगहों पर बादल फटने के बाद अब तक 28 लोगों की लाशें मिल चुके है . IMD ने प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है .
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट
IMD ने आज 18 जिलों में तेज बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुर, सीधी, रीवा, मऊगंज, अनूपपुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, छतरपुर और मैहर जिले में भारी बारिश हो सकती है.
आपको बताते चले कि मौसम विभाग ने भारी बारिश के अलर्ट के साथ ही कई जिलों में जिलों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की भी चेतावनी जारी की है. भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़ सहित 30 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और गरज-चमकने का अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों में आज हो सकती है बारिश
IMD के अनुसार आज उत्तराखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।