सतना में शॉर्ट सर्किट से 10 एकड़ गेहूं की फसल जली

satna aag

10 acres of wheat crop burnt due to short circuit in Satna: सतना जिले के रामपुर बाघेलान क्षेत्र के असरार गांव में बुधवार को शॉर्ट सर्किट की वजह से किसान की 10 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक किसान राम बहोर सिंह के खेत से गुजर रही बिजली की तार में शॉर्ट सर्किट से चिंगारी निकली, जिससे आग लग गई और देखते ही देखते आग पूरे खेत में फ़ैल गई। हवा की वजह से आग तेजी से फैली।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मदद के लिए आगे आए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। वहीं रामपुर बाघेलान नगर परिषद की दमकल टीम को भी सूचना दी गई। दमकल टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक फसल पूरी तरह जल चुकी थी। राजस्व विभाग की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर फसल नुकसान का आकलन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *