स्लीप पैरालसिस क्या होता है? क्या इसके तार नकारात्मक ऊर्जा से जुड़े हुए है?

sleep paralysis

आप सभी ने कभी न कभी ऐसा अनुभव जरूर किया होगा. जब आपको लगा हो की सोते हुए आपको किसी ने पकड़ लिया है, या फिर ऐसा की आप नींद से जाग चुके हो लेकिन आप अपना शरीर नहीं हिला पा रहे हो न ही कुछ बोल पा रहे हो। तो जान लीजिए इसे स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis) कहा जाता है। इस परिस्थिति को दो अलग नजरिए से देखा जाता है, जिसके बारे में हम आज बात करने जा रहे है अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं तो आज ये आर्टिकल आपकी समस्या दूर कर देगा।

क्या होता है स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis)?

स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis) एक ऐसी स्थिति है जिसमे व्यक्ति को लगता है की वो सो कर उठ गया है लेकिन कुछ टाइम के लिए उसके शरीर ने काम करना बंद कर दिया है, जैसे कुछ समय के लिए शरीर लकवे का शिकार हो गया हो। इसके अनुभव अलग अलग होते है लेकिन परिस्थिति एक ही होती है। कुछ लोगों को ऐसा लगता है की वो सांस नहीं ले पा रहे है, बोल नहीं प रहे है और कुछ लोगों के अनुभव बेहद डरावने होते हैं जिसमे कमरे मे किसी नकारात्मक ऊर्जा की मौजूदगी का एहसास और ऐसा महसूस होना जैसे कोई डरावनी सी परछाई छाती पर बैठी हो और गला दबा रही हो शामिल है।

स्लीप पैरालसिस क्यूँ होता है?

अगर आप भी स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis) के शिकार है तो इसके पीछे का कारण आपको जरूर पता होना चाहिए. स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis) नींद सही तरीके न पूरी होने, शराब और अन्य नशीले पदार्थ जैसे कोकीन के शेवन, तनाव-चिंता और पीठ के बल सोने से होता है। साथ ही इसे अलौकिक शक्तियों का प्रभाव भी कहा जाता है। विज्ञान ने स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis) के इस कारण को पूरे तरीके से अंधविश्वास करार दिया है, लेकिन कई मामलों में ये कारण सही साबित भी हुआ है। जिसमे पित्रों द्वारा कुछ संदेश देना, चुड़ैल या प्रेतों द्वारा परेशान करना शामिल है। अगर आप भी स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis) के शिकार है तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से मिलना चाहिए, अगर डॉक्टर ये कहे की कोई प्रॉबलम नहीं है लेकिन उसके बाद भी आपको स्लीप पैरालसिस (Sleep Paralysis) होता है तब आपको किसी अच्छे पंडित से सलाह मशवरा करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *