Site icon SHABD SANCHI

“रेड रिपर” एक कसाई हत्यारा जीवित शरीर के करता था अलग-अलग टुकड़े

world most cruel serial killer 'red ripper'

world most cruel serial killer 'red ripper'

Serial Killer: इस दुनिया मे ऐसे कई हत्यारे हैं जिन्हे लोगों की हत्या करने में बड़ा मज़ा आता है, इन्हे साइको किलर भी कहते हैं। लेकिन उनका क्या जिन्हे ये हत्यारे अपना शिकार बनाते हैं. वो भी बिना किसी गलती के, ऐसा ही एक हत्यारा था जिसने क्रूरता की सारी हदें पार कर दी थी जिसे “रेड रिपर” के नाम से जाना जाता था। आइए जानते है की कैसे इस कसाई ने मासूम बच्चों को अपना शिकार बना कर हत्या कर दी थी।

1978 और 1990 के बीच कम से कम 50 लोगों की करदी हत्या

हम जिस किलर की बात कर रहें है उसका नाम है ‘आंद्रेई चिकातिलो’ (Andrei Chjikatilo)16 अक्टूबर, 1936, को यूक्रेन में जन्में इस आदमी ने 1978 और 1990 के बीच कम से कम 50 लोगों की हत्या करदी थी, उसने सबसे पहले 9 साल की बच्ची Lena Zakotnova को शिकार बनाया था उसने बच्ची का बलात्कार किया और चाकू से बेरहमी से मार डाला। इसके बाद उसने मौत का खेल शुरू कर दिया लेकिन मृतकों की संख्या से ज्यादा भयानक है इसके हत्या करने का तरीका यह पहले अपना शिकार तलाशता उनका शारीरिक शोषण करता फिर जिंदा अवस्था में ही लोगों की आँखें निकलता उनके शरीर के टुकड़े करता और रेल्वे स्टेशन के पास या कही और फेंक देता। इस हत्यारे को The Butcher of Rostov (रोस्तोव का कसाई) और “रेड रिपर” (Red Ripper) के नाम से जाना जाता था। उसने 52 लोगों को अपने पागलपन का शिकार बनाया था। जिसके बाद उसे दोषी करार दिया और 14 फरवरी 1994 में फांसी दे दी गई।

Exit mobile version