Women celebrated Hariyali Teej with green makeup and dark songs: श्रावण मास की हरियाली के बीच रीवा शहर की महिलाओं ने हरियाली तीज का रंगारंग आयोजन किया। डॉ. रेखा सिंघल के निज निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाएं हरे परिधान, मेहंदी, रंग-बिरंगी चूड़ियों और बांधनी साड़ी-लहंगे में सजकर राधा-कृष्ण भक्ति में डूबी नजर आईं।
सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में मेहंदी प्रतियोगिता में लता संथालिया प्रथम, वीणा डागा द्वितीय, सीमा बंसल तृतीय रहीं। बेस्ट चूड़ी सेट में मनीषा दुबे ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि हरियाली क्वीन का खिताब नम्रता अग्रवाल, अनुराधा तिवारी और ज्योति प्रधान को मिला। श्याम भजन और फूलों से सजा राधा-कृष्ण का झूला आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्य अतिथि डॉ. शैलबाला श्रीवास्तव थीं। संचालन निशी प्रणाली ने किया, और मनोग्ज्ञा सिंह व गगन सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई।