Site icon SHABD SANCHI

मटका कुल्फी बनी जानलेवा, 40 बच्चे बीमार

सीहोर। जिले की जावर तहसील के गांव भाऊखेडा में मटका आइसक्रीम जानलेवा बन गई और कुल्फी खाने वाले 40 से ज्यादा बच्चे बीमार हो गए। बच्चों को ईलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के तहत भाऊखेडा गांव में मान उतारने यानि कि मुंडन संस्कार का कार्यक्रम आयोजित था। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बच्चें एकत्रित थें। इसी बीच गांव में मटका कुल्फी एक व्यापारी लेकर पहुच गया और बच्चों ने कुल्फी का जमकर स्वाद लिए।

बच्चों को होने लगा पेट दर्द और उल्टी

कुल्फी खाने के बाद बच्चों के पेट में दर्द होने के साथ ही उन्हे उल्टी आनी शुरू हो गई। एक-एक करके आधा घंटे के अंतराल में 40 से ज्यादा बच्चे पेट दर्द और उल्टी से पस्त हो गए। पीड़ित परिवारों का कहना है कि जो कुल्फी बच्चों ने खाई थी वह विषाक्त थी जिसकी वजह से कुल्फी खाने वाले सभी बच्चे बीमार पड़ गए। सूचना पर स्थानिय प्रशासन पहुचा और घटना को लेकर जांच कर रहा है। ज्ञात हो कि विषाक्त खाद्य प्रदार्थ खाने से लोगो के बीमार होने का यह कोई पहला मामला नही है। इसके पूर्व भी इस तरह की घटनाएं सामने आई है। इसके बाद भी लोग खान-पान को लेकर संजीदा नही है और बीमार हो रहे है, बहरहाल प्रशासन की जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि कुल्फी विषाक्त थी या फिर बच्चों के बीमार होने को कोई और कारण है।

Exit mobile version