Voting for by-election in Naigarhi Mauganj: मऊगंज जिले के नईगढ़ी जनपद पंचायत के वार्ड नंबर 8 में उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। वोटिंग में लोगों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मतदान के लिए 7 केंद्र बनाये गए। यह उपचुनाव जनपद सदस्य अविनाश पंकज उरमालिया के निधन के बाद खाली हुई सीट को भरने के लिए किया जा रहा है। इस उपचुनाव में 5 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कलेक्टर संजय कुमार जैन, एसडीएम बीपी पांडे और तहसीलदार श्यामलाल मोगरे ने मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए ताकि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो सके। चुनाव परिणामों की घोषणा 29 जुलाई को जनपद पंचायत कार्याल में की जाएगी।