Site icon SHABD SANCHI

भारतीय नौसेना ने 19 पाकिस्तानी नागरिकों की बचाई जान 

INDIAN NAVY

INDIAN NAVY

भारतीय नौसेना ने समुद्री डकैती रोधी अभियान के तहत 19 पाकिस्तानी नाविकों की जान बचाई। इंडियन नेवी ने एक बार फिर से अपनी बहादुरी से 19 पाकिस्तानी नागरिकों को बंधक बना के ले जा रहे समुद्री डाकुओं को न सिर्फ गिरफ्तार किया बल्कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों की जान बचाई। दरअसल ईरान के झंडे वाले एक जहाज को 11 समुद्री लुटेरों ने किडनैप कर लिया था जिस पर पाकिस्तानी नागरिक सवार थे. जैसे ही भारतीय नौसेना को इसके बारे में ख़बर मिली उन्होंने तुरंत ही रेस्क्यू टीम भेजी। रेस्क्यू करने के लिए इस जहाज का नाम FV अल नाईमी बताया गया. 

बता दें की ऐसा पहली बार नहीं हो रहा जब लुटेरों द्वारा समुद्री जहाजों पर हमला किया जा रहा हो. इस घटना से पूर्व अरब सागर में 5 बार समुद्री लुटेरों द्वारा हमला किया गया है. हाल फ़िलहाल में 15 दिन पहले ही भारतीय नौसेना के युद्धपोत INS सुमित्रा ने डाकुओं से एक ईरानी जहाज को बचाया था. और एक बार फिर से सोमवार के दिन समुद्री लुटेरों द्वारा हमला किया गया. जहाज पर मौजूद सभी लोगों को समुद्री लुटेरों द्वारा बंधक बना लिया गया था. जिसके बाद भारतीय नौसेना के ऑपरेशन की वजह से समुद्री लुटेरों को बंधक बनाएं गए सभी पाकिस्तानी नागरिकों को रीहा  करना पड़ा. नौसेना द्वारा सभी समुद्री लुटेरों को बंधक बना लिया गया है. नौसेना ने जहाज को रेस्क्यू करने के लिए युद्धपोत INS सुमित्रा भेजा था.

रविवार की रात को भी ऐसा ही मामला सामने आया था जिसमे भारत ने ईरान के जहाज फिशिंग वैसेल FV ईमान को रेस्क्यू कर बचाया था. इसे  भी समुद्री लुटेरों द्वारा जप्त कर लिया गया था. ये ऑपेरशन कोच्चि के पश्चिम से 1574 किलोमीटर दूर चलाए गए थे इस ऑपरेशन में 17 ईरानी क्रू मेंबर्स को बचाया गया था. इसके अलावा भी कई समुद्री लुटरों के मामले सामने आये है.

4 जनवरी लाइबेरिया के फ्लैग वाले जहाज को किया हाई जैक 

अरब सागर में 4 जनवरी को सोमालिया के तट के पास लाइबेरिया के फ्लैग वाले जहाज को हाई जैक किया गया था. जहाज लीला नोर्फोर्क में मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स पोर्टल पर एक संदेश भेजा गया था. जिसे बचाने के लिए नौसेना के INS चेन्नई को भेजा गया था. इस ऑपरेशन में 21 लोगों को बचाया गया था.

14 दिसंबर माल्टा के जहाज MV रुएन को किया हाईजैक 

14 दिसंबर को भी लुटेरों से माल्टा के जहाज MV रुएन को हाईजैक किया था जिसे बचाने  के लिए भारतीय नौसेना ने युद्धपोत को भेजा था.ये जहाज कोरिया से तुर्किये जा रहा था की बीच में सोमालिया के समुद्री डाकुओं ने इस पर हमला कर दिया था. इस ऑपरेशन में 6  लोगों को भारतीय नौसेना द्वारा बचाया गया था. 

Exit mobile version