नशे से दुरी है ज़रूरी जागरूकता अभियान में छात्रों ने लिया भाग-Staying Away from Addiction is Essential : Students Participated in the Awareness Program

Staying Away from Addiction is Essential,Students Participated in the Awareness Program – नशा मुक्त जागरूकता अभियान मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता अभियान बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपने विचार भी रखे। आयोजन के मुख्य अतिथि में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण -समीर कुमार मिश्रा,प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड,विश्वेश्वरी मिश्रा ,विधिक सहायक अधिकारी अभय मिश्रा, एलएडीसी ऑफिसर अनीश मनि पाण्डेय,अधिवक्ता संघ के सचिव-देवीशंकर ओझा ,अधिवक्ता मनीष ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। सचिव जिला विधिक प्राधिकरण श्री समीर कुमार मिश्रा ने कहा नशा तन मन धन सब के लिए हानिकारक है इससे तीनों चीजों को धीरे-धीरे हम खोते जाते है। सभी ने बहुत ही कम शब्दों में गागर में सागर वाले शब्दों में बच्चों को जानकारी दी। प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड-विश्वेश्वरी मिश्रा ने कहा बच्चों को नशे से बचना चाहिए बहुत ऐसे बच्चे है अनजाने में गलती करते है पर उनको भी सजा मिलती ही ,क्योंकि गलती तो हो गई है, आप नहीं जानते ,पर वो गलत है जिस वजह से आप को दंड मिल रहा। इस गलती में नशा भी शामिल होता है। नशा को नाश का मार्ग भी कहा जाता है तो ऐसे मार्ग में कभी किसी को नहीं जाना चाहिए। अभय मिश्रा ने कहा नशे की वजह से अक्सर बच्चे अपने मार्ग से भटक रहे है ,तो मार्ग से न भटके और नसे से दूरी बनाए। बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष श्लेषा शुक्ला ने कहा नशा कभी आप में से किसी को आगे की बढ़ने देगा ,आगे एक बार आप नशे की लत में पड़े तो फिर आप बहुत पीछे छूटते जाते को जिसकी वजह से आप अपने भविष्य में कुछ ऐसा नहीं कर पाते जिसके आप अपनी मंजिल तक जा सको। नशा मुक्त अभियान में मुख्य रूप से सहयोग पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर निशा पाण्डेय,एपी सिंह,सुकृति शर्मा,ज्योति गौतम ,आशीष पाण्डेय,हुलास पंद्रो,गौरव गुप्ता डॉ.,सुरभि द्विवेदी,भावना मिश्रा,वंदना द्विवेदी,नीरज सिंह बघेल,उपेन्द्र साकेत,साहिल सिंह,सचिन पटेल,सभी का बहुत सहयोग रहा। पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रिंसिपल डॉक्टर निशा पाण्डेय द्वारा पिछले सत्र में हंड्रेड परसेंट बच्चों के कैंपस सिलेक्शन हुआ था और इस सत्र में हंड्रेड परसेंट एडमिशन हुए है। आज के अभियान में पूरे बच्चे शामिल हुए और सभी ने शपथ ली, कि वह नशा से हमेशा के लिए दूसरी बना कर रखेंगे और अपने शिक्षक को अभिभावक का का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *