Site icon SHABD SANCHI

क्या भारत में पाकिस्तान से ज्यादा बेरोजगारी है?

BHARAT JODO NYAY YATRA

BHARAT JODO NYAY YATRA

Is there more unemployment in India than in Pakistan: राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर मध्य प्रदेश पहुंचे। एमपी में उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत को लेकर ऐसी बातें कह दी कि बीजेपी वालों ने उन्हें फिर से पाकिस्तान प्रेमी कहना शुरू कर दिया। आरोप लगे कि राहुल गांधी जो अबतक विदेशी जमीन में जाकर भारत को अपमानित करते थे, वही काम अब उन्होंने अपनी जमीन करना शुरू कर दिया है.

India Vs Pakistan Unemployment: दरअसल बात बेरोजगारी पर चल रही थी. राहुल भारत की बेरोजगारी की तुलना बांग्लादेश और पाकिस्तान से कर रहे थे. उन्होंने तीनों देशों की तुलना करते हुए कहा कि भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से ज्यादा बेरोजगारी है. राहुल ने क्या कहा पहले आप उनका वीडियो देखिये

भारत बनाम पाकिस्तान की बेरोजगारी

राहुल कहते हैं कि पाकिस्तान की तुलना में भारत में दुगुनी बेरोजगारी है. पाकिस्तान में 12% तो भारत में 23% बेरोजगारी है. राहुल पर पाकिस्तान प्रेम वाले आरोप को साइड में रखते हैं, लेकिन अब देश के इतने बड़े नेता ने इतनी बड़ी बात कही तो इसका फैक्ट चेक होना भी जरूरी था. आखिर देश की इज्जत की बात है. भुखमरी से जूझ रहा पाकिस्तान, रोजगार में मामले में इतनी तरक्की कैसे कर गया. इसके लिए हमने इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की वेबसाइट में पाकिस्तान का अनइम्प्लोय्मेंट रेट देखा तो पता चला कि राहुल ने अपने भाषण में दो गलत जानकारियां दी, पहली ये कि भारत में पाकिस्तान से दोगुनी बेरोजगारी है और दूसरी ये कि पाकिस्तान में बेरोजगारी दर 13% है.

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तान में मौजूदा वक़्त में बेरोजगारी दर 8% है और पीरियोडिक लेबर फ़ोर्स सर्वे की रिपोर्ट के हिसाब से भारत में 3.2% बेरोजगारी है. खैर राहुल को उनका बताया डेटा कहां से मिला ये कांग्रेस जाने।

वैसे बात यहीं खत्म नहीं होती है. राहुल गांधी ने भारत की तुलना पाकिस्तान, भूटान और बांग्लादेश से की है तो उन्हें तीनों देशों की आबादी के बारे में भी मालूम होना चाहिए। पाकिस्तान की आबादी 24 कारोब के करीब है, बांग्लादेश की लगभग 17 करोड़, भूटान कि बमुश्किल 8 लाख, जबकि भारत में 140 करोड़ की आबादी रहती है.

राहुल गांधी अब अपने बयान को लेकर क्रिटिसाइज़ हो रहे हैं. आपका इस बारे में क्या कहना है

Exit mobile version