कंकाल एवं खोपड़ी से खेल रहे बच्चे! वीडियों वायरल होने पर पुलिस के उड़े होष

Dead body of missing youth found lying in the field

रीवा। कंकाल एवं खोपड़ी के साथ बच्चों के खेलने का एक वीडियों तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियों रीवा शहर के सिविल लाइन थाना अंर्तगत बांसघाट मोहल्ले की बताई जा रही है। वीडियों सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई हैं। कंकाल की पुलिस फॉरेस्कि जांच कराने की न सिर्फ बात कह रही है बल्कि वीडियों बनाने वाले की भी पुलिस तलाश कर रही है। जिससे पूरे मामले की तह तक वह पहुच सकें। यह कंकाल और खोपड़ी किसकी है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
साथ में खिचवाई फोटो
रीवा में कंकाल एवं खोपड़ी के साथ खेलने वाले बच्चे न सिर्फ फोटो खिचवाए है बल्कि खोपड़ी से दांत आदि की जांच करते हुए वीडियों में कैद हुए है। जिसमें वे खोपड़ी का परीक्षण कर रहे है। जो जानकारी आ रही है उसके तहत बांसघाट मोहल्ले के एक नाले में नर कंकाल पड़ा हुआ था। बच्चों की नजर जब नर कंकाल एवं खोपड़ी पड़ी तो नर कंकाल को नाले से निकालने के बाद उसका गहनता से परीक्षण करने लगे। इसका वीडियों किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया में वीडियों अपलोड कर दिया। मामला सामने आने के बाद पुलिस अब जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *