इंदौर। बढ़ते ट्रैफिक दबाब को देखते हुए एमपी के इंदौर में एमआर-10 पर 4 लेन रेलवे ओवर ब्रिज को 8 लेन ब्रिज बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। इस ब्रीज का निर्माण कार्य अनुमानित लगात, तकरीबन 50 करोड़ खर्च कर डेढ़ साल में ब्रिज बनाए जाने की तैयारी की जा रही है।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत बोर्ड की बैठक में ओवरब्रिज निर्माण के लिए टेंडर को मंजूरी दी जाएगी। तकरीबन डेढ़ साल में ब्रिज का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इंदौर में जो ब्रिज निर्माण कार्य की योजना है उसके तहत पुष्प विहार कॉलोनी, श्री महालक्ष्मी नगर, न्याय नगर एक्सटेंशन कॉलोनी की जमीनों पर तैयार किया जाएगा।
भोपाल में बनेगे दो नए ब्रिज
प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते ट्रैफिक के दबाब को देखते हुए प्रशासन दो नए ब्रिज का निर्माण कार्य करने के लिए तैयारी कर रहा है। इससे भोपाल शहर में लोगों को जल्द ही भारी ट्रैफिक से राहत मिलेगी। भोपाल हाट से शुरू होकर 6 नंबर की ओर व कलियासोत नदी पर दानिशकुंज वाला ब्रिज लोगों की परेशानियों को दूर करेगा।
जो जानकारी आ रही है उसके तहत इसी माह में सर्वे शुरू होगा और फिर सितंबर-अक्टूबर में जमीनी काम चालू होने की संभावना है। दोनों क्षेत्रों में दो लाख लोगों के ट्रैफिक से राहत मिलेगी।