भर्ती। एमपी के युवाओं के लिए गुड न्यूज आ रही है। तकरीबन 8 साल बाद गृह विभाग ने एमपी पुलिस के 25000 रिक्त पदों में से 8500 पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। जिसमें 7500 आरक्षक, 500 इंस्पेक्टर एवं 500 आर्फिस स्टाफ के पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर ली है, गृह विभाग के इस प्रस्ताव पर सरकार ने मंजूरी दे दी है।
इंस्पेक्टर की बढ़ाई गई आयु
भर्ती नियम में गृह विभाग ने संशोधन करके तैयारी भी शुरू कर दी है। इस भर्ती में इंस्पेक्टर के पदों पर आयु सीमा 38 वर्ष की गई है, जबकि इसके पहले 36 वर्ष रही है।
लगातार रिटायर्ड हो रहे पुलिस कर्मी
एमपी पुलिस में तकरीबन 25 हजार से ज्यादा पद खाली पड़े है, तो वही प्रति वर्ष 700 से 800 स्टाफ रिटार्यड हो रहा है। पुलिस बल को मजबूत बनाने एवं काम को और बेहतर करने के लिए स्टाफ की महती आवश्यकता बनी हुई है। एमपी के डीजीपी कैलाश मकवाणा ने मीडिया को बताया कि विभाग में स्टाफ की कंमी बनी हुई है और प्रति वर्ष कर्मचारी रिटायर्ड हो रहे है। एसआई, पुलिस आर्फिस स्टाफ एवं आरक्षकों की भर्ती के लिए सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।
एमपी के युवाओं के लिए गुड न्यूज, 8 साल बाद होने जा रही इंस्पेक्टर-आरक्षकों की भर्ती
