Avadh ojha: दिल्ली में स्थित लाइब्रेरी बेसमेंट में हुई तीन मौत के बाद छात्रों का प्रदर्शन अभी भी शांत नहीं हो रहा है। छात्रों की मौत के बाद अवध ओझा सर और विकास दिव्यकीर्ति सर को छात्रों ने निशाने में लिया है। ऐसे ही एक प्रदर्शन में एक छात्रा ने अवध ओझा सर को घेर कर नयी-नयी बातें बताई । विरोध कर रही छात्रा ने अवध ओझा सर के बारे में कहा की वो कच्छे में पढ़ाने आते है और सिर्फ सेक्स की बात करते हैं।
दिल्ली में हुई लगातार UPSC छात्रों की मौत के बाद प्रदर्शन अभी भी शांत नहीं हुआ है, इसी प्रदर्शन में अवध ओझा सर की एक छात्रा ने प्रदर्शन के दौरान उनके विरोध में कई सारी बातें बोल डाली। छात्रा ने बोला की- ”वो गुंडा है एक नंबर का मैं उसकी स्टूडेंट रह चुकी हूँ, उसका सलेबस कभी पूरा नहीं होता था। वो हिस्ट्री पढ़ाता नहीं था सिर्फ चार- पांच पॉइंट्स लिखा देते थे बस, वो क्लास कच्छे में आता था और सिर्फ सेक्स की बातें करते हैं।”
छात्रा ने बताया की मैंने उनसे शिकायत भी की थी पर वो सिर्फ है के टाल देते हैं। उसने आगे कहा की वो पढाई से ज्यादा ज्ञान की बातें बोलते है क्योंकि यूट्यूब पर वो वायरल हो जाती है। यूट्यूबर को उसे पैसा मिलता है। इसी बात से दुसरे बच्चे प्रभावित होकर पढ़ने आ जाते है, पर उनको सच्चाई नहीं पता है वो पढ़ाते ही नहीं हैं।
https://twitter.com/erbmjha/status/1819994200248557580
वहीँ दूसरे छात्र ने मिडिया से बात-चीत करते हुए बताया की जो अवध ओझा सर बात करते हैं उनका हम लोगों में कोई इन्फ्लुएंस नहीं है बाहर के जो बचे हैं उनका होगा और जो टीचर ऐसे बोलते है कट्टा चलदो उनकी हमारे सामने कोई क्रेडिबिलिटी नहीं है।