रीवा। रीवा शहर की सुगम यातायात को एक बड़ी समस्या के रूप में पुलिस देख रही है और समस्या से निपटने के लिए सोमवार को पुलिस अफसर अपने हुटर लगे वाहनों को छोड़कर ई-रिक्सा में सवार हो गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस अधीक्षक समेत सभी पुलिस अधिकारी ई-रिक्सा में बैठ कर शहर की सड़कों एवं चौराहों का न सिर्फ भ्रमण किए बल्कि रीवा की बेहतर एवं नियम कानून के तहत आवागमन संचालन को लेकर अपनी रणनीति बनाई है।
ठेला व्यापारी एक बड़ी समस्या
भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों न पाया कि सड़क पर आवागमन में ठेला एवं फुटपाथी व्यापारी एक बड़ी समस्या है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नगर-निगम के साथ मिलकर सड़क की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पहल की जाएगी और सुगम यातायात के लिए पुलिस कदम उठाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर रीवा की सड़कों पर व्यापार करने वाले ठेला व्यापारीयों पर प्रशासन की गाज गिर सकती है।
वाहनों की होगी जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सड़कों पर दौड़ने वाले स्कूली वाहन समेत अन्य वाहनों की जांच की जाएगी। जिससे नियम के तहत वाहनों का संचालन हो सकें। उन्होने बताया कि ई-रिक्शा में बैठकर उन्होने यात्रियों के सफर को समझने का भी प्रयास किए है। यह देखा गया है ऑटो रिक्सा में सफर करने वाले यात्रियों को किस तरह की समस्या आती है। इस पर भी गौर किया गया है।
वर्जन
ई-रिक्सा से शहर का भ्रमण किया गया है। यातायात समस्या को समझने का प्रयास किया गया है। नगर-निगम के साथ मिलकर व्यवस्था बनाई जाएगी।
शिवाली चर्तुवेदी सीएसपी रीवा।