Site icon SHABD SANCHI

अग्रसेन महाराज पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ अग्रवाल-सिंधी समाज का प्रदर्शन, अमित बघेल पर कड़ी कार्रवाई की मांग

Demonstration against indecent remarks on Agrasen Maharaj

Demonstration against indecent remarks on Agrasen Maharaj

रीवा। छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में रीवा में अग्रवाल समाज और सिंधी समाज ने तीव्र आक्रोश व्यक्त किया है। दोनों समाजों ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपकर बघेल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। समाज के प्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया यह ज्ञापन राष्ट्रपति, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री और अन्य उच्च अधिकारियों को संबोधित था। ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि बघेल की अपमानजनक टिप्पणी से करोड़ों अग्रबन्धुओं की आस्था को गहरी ठेस पहुंची है।

इसे भी पढ़ें : मऊगंज में पति की पिटाई से भागी पत्नी खौलती सब्जी की कढ़ाई में गिरी, गंभीर रूप से झुलसी

बतादें कि महाराजा अग्रसेन को समानता, सहयोग और आर्थिक एकता का प्रतीक माना जाता है। उन्होंने “एक रुपया एक ईंट” सिद्धांत के माध्यम से समाज में आर्थिक असमानता को दूर करने का अनूठा कार्य किया था। समाज का कहना है कि ऐसी महान विभूति पर अपमानजनक टिप्पणी करना असहनीय है और इसके लिए दोषी व्यक्ति पर तत्काल कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए।

तत्काल कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

ज्ञापन सौंपने आए समाज प्रतिनिधियों ने प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अमित बघेल के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई नहीं की गई, तो अग्रवाल और सिंधी समाज पूरे देश में आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। कलेक्टर ने समाज के प्रतिनिधियों से ज्ञापन स्वीकार किया और उन्हें इस संवेदनशील मुद्दे पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गौरतलब है कि महाराजा अग्रसेन पर की गई इस टिप्पणी के विरोध में पूरे देश में अग्रवाल और सिंधी समाज एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। रीवा का यह संयुक्त ज्ञापन इसी राष्ट्रव्यापी विरोध का हिस्सा है।

Exit mobile version