Site icon SHABD SANCHI

सावन सोमवार फास्ट की हेल्दी ट्रीट है स्पेशल मखाना पाग – Healthy Sweet Delight for Fasting Falahari Makhana Paag Recipe

Healthy Sweet Delight for Fasting Falahari Makhana Paag Recipe – उपवास में कुछ मीठा खाने का मन हो तो फलाहारी मखाना पागल एक शानदार विकल्प है। मखाना यानी फॉक्स नट्स, प्रोटीन, फाइबर और कैल्शियम से भरपूर होता है और यह व्रत के अनुकूल भी होता है। इसे खास तौर पर नवरात्रि, एकादशी या महाशिवरात्रि जैसे अवसरों पर बनाया जाता है। इस पारंपरिक मिठाई में घी, मखाना, सूखे मेवे और गुड़ या शुद्ध मिश्री का उपयोग होता है जिससे यह ना सिर्फ स्वादिष्ट बनती है, बल्कि शरीर को ऊर्जा भी देती है, आइए जानते हैं इसकी आसान विधि।

मखाना पाग बनाने की आवश्यक सामग्री – Ingredients
( 2-3 लोगों के लिए ) – सामग्री – मात्रा
मखाना (फॉक्स नट्स) -1 कप
देसी घी – 2 टेबलस्पून
मिश्री (या गुड़) – 1/2 कप (कुटी हुई)
पानी – 1/4 कप
काजू-बादाम – 1-2 टेबलस्पून (काटे हुए)
इलायची पाउडर – 1/4 टीस्पून

मखाना पाग बनाने की विधि – How to Make Falahari Makhana Paag

सबसे पहले मखाना भुनें –

अब मिश्री की चाशनी बनाएं –

सारी चीजें अच्छी तरह मिक्स करें –

मखाना पाग सेट करें –

स्पेशल टिप्स – Special Tips

कब-कब बनाएं उपयुक्त अवसर – Best For..

विशेष – Conclusion
फलाहारी मखाना पाग एक स्वादिष्ट, पारंपरिक और व्रत के लिए उपयुक्त मिठाई है जिसे आप मिनटों में तैयार कर सकते हैं। यह स्वाद और सेहत दोनों का मेल है। अगली बार जब आप उपवास करें, तो इस हेल्दी मिठाई को ज़रूर ट्राय करें और अपने प्रियजनों के साथ शेयर करें।

Exit mobile version