सतना में चौराहे के नामकरण को लेकर नगर निगम कार्यालय में हंगामा

Satna

Ruckus in the Municipal Corporation office over the naming of the intersection in Satna: चौराहे के नामकरण को लेकर सतना नगर निगम में सोमवार को राजपूत संगठन, विप्र सेना सहित सर्व समाज के लोगों ने उग्र विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्यालय का घेराव किया। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने भीड़ को रोकने के लिए लगाए गए बैरिकेड्स को भी तोड़ दिया और कार्यालय में घुसने की कोशिश की। हालांकि नगर निगम कर्मचारियों ने सभी गेटों में ताला लगा दिया था, जिससे प्रदर्शनकारी मुख्य गेट पर ही डटे रहे।

दरअसल सतना के हवाई अड्डा चौराहे का नाम बदलने से सर्व समाज के लोग आक्रोशित हैं। बताया गया कि एक दशक पहले इस चौराहे में महाराणा प्रताप की विशालकाय प्रतिमा लगी थी। और हर वर्ष यहीं से महाराणा प्रताप जयंती पर शौर्य यात्रा निकाली जाती है, लेकिन अब इस चौराहे पर एमआईसी में प्रस्ताव पारित कर सहस्त्रबाहु चौराहा नाम रखने और विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसका विरोध शुरू हो चुका है। सर्व समाज के लोग महापौर योगेश ताम्रकार पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *