Site icon SHABD SANCHI

रीवा में दिखा नाग-नागिन का अनोखा मिलन, कैमरे में कैद हुआ दुर्लभ नजारा

Unique meeting of snake and serpent seen in Rewa

Unique meeting of snake and serpent seen in Rewa

Unique meeting of snake and serpent seen in Rewa: सावन के महीने में हो रही तेज बारिश के बीच रीवा जिले के मझियार में एक बेहद ही दुर्लभ और रोमांचक नजारा देखने को मिला। शुक्रवार की सुबह यहां दो नाग-नागिन का मिलन कैमरे में कैद हुआ है, जिसने ग्रामीणों को हैरत में डाल दिया। यह घटना मझियार गांव की है, जहां बारिश के दौरान नाग-नागिन एक-दूसरे से लिपटकर मिलन करते नजर आए। इस अद्भुत दृश्य को देखने के लिए ग्रामीण दूर से ही जमा हो गए।

सांपों के भय से कोई उनके करीब तो नहीं गया, लेकिन इस अनोखे नजारे का सभी ने खूब रोमांच उठाया। इसी बीच, गांव के ही रामसुशील कोरी ने अपने मोबाइल फोन से इस पूरी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह का दृश्य बहुत कम ही देखने को मिलता है।

Exit mobile version