रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर अयोध्या की गली-गली आध्यात्मिक अनुभूति का सुनहरा एहसास कर रही है. 22 जनवरी यानी कल होने वाले कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण बात सामने आई है और वह ये है कि राम मंदिर उद्घाटन समारोह का प्रसाद।
Prasad of Ram temple: 22 जनवरी सोमवार को राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर अयोध्या की गली-गली आध्यात्मिक अनुभूति का अनूठा एहसास कर रही है. पूरी अयोध्या नगरी धार्मिक उत्साह में डूबी है. 22 जनवरी सोमवार को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. इसी कड़ी में एक और महत्वपूर्ण बात सामने आई है और वो है राम मंदिर उद्घाटन समारोह का प्रसाद।
Ram Mandir ka Prasad: राम मंदिर उद्घाटन समारोह में अतिथियों के लिए ख़ास ‘प्रसादम’ की व्यवस्था की गई है. मंदिर ट्रस्ट ने अतिथियों के लिए 15 हजार प्रसाद के पैकेट तैयार करवाए हैं. इस प्रसाद के पैकेट मेवे का लड्डू, गुड़ रेवड़ी, रामदाने की पट्टी, अक्षत और रोली शामिल है. अक्षत और रोली की विशेष पैकिंग की गई है. प्रसाद के पैकेट में विशेष रूप से भगवान विष्णु का प्रिय तुलसी दल भी होगा।
राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 हजार प्रसादम के डिब्बे पैक करवाने के आर्डर दिए थे. ये डिब्बे केसरिया रंग के हैं. इनमें ‘इलायची दाना’ भी होगा। इलायची दाने की एक वजह ये भी है कि वर्तमान में अस्थाई मंदिर में रामलला के दर्शन करने आने वाले भक्तों को यह प्रसाद के रूप में दिया जाता है. इसलिए इसे भी प्रसाद में शामिल किया गया है.
इस सबके अलावा रक्षा सूत्र, राम दीया भी डिब्बे में होगा। इसे लोग राम ज्योति जलाने में प्रयोग कर सकते हैं. प्रसाद के डिब्बे पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लोगों के अलावा महाबली हनुमान के धाम हनुमानगढ़ी का लोगो भी है.