Site icon SHABD SANCHI

रात को नहीं आती नींद? तो फॉलो करें ये Good Sleep Tips

Good Sleep Tips

Good Sleep Tips

Good Sleep Tips: स्वस्थ और तंदुरुस्त रहने के लिए नींद बेहद जरूरी होती है, लेकिन हर किसी व्यक्ति की नींद पूरी नहीं होती है। इसके बहुत से कारण हो सकते हैं – जैसे हाई ब्लड प्रेशर, मोटापा, डायबिटीज और हार्ट डिजीज समेत कई चीजें। कई लोगों को नींद तो आती है, लेकिन बार-बार टूटती रहती है। इससे बचने के लिए बेड टाइम से पहले कुछ फूड्स का सेवन करना फायदेमंद हो सकता है। इन फूड्स को खाने से रात में अच्छी नींद आ सकती है। ऐसे में आप इन Health Tips को फॉलो कर सकते हैं, जो हम आपको बताने जा रहे हैं।

Good Sleep Tips

ये भी पढ़ें: क्या है सुबह खाली पेट पानी पीने का सही तरीका? फॉलो करें ये Health Tips

अच्छी नींद के लिए रात को खाएं ये 5 फूड्स –

रात को सोने से पहले खाए बादाम

सोने से पहले पीए गर्म दूध

ये भी पढ़ें: Health Tips: बरसात के मौसम में खुद को बीमारियों से कैसे रखें दूर?

कीवी फ्रूट भी नींद के लिए है फायदेमंद

कई रिसर्च में पता चला है कि कीवी फ्रूट खाने से रात को चैन की नींद आ सकती है।
इस फल में नींद को बढ़ावा देने वाले कई कंपाउंड होते हैं।

अखरोट खाने से भी आती है अच्छी नींद

चेरी खाने से भी आती है बढ़िया नींद

Exit mobile version