Site icon SHABD SANCHI

ये हैं Airport Lounge एक्सेस के लिए 5 सबसे बेस्ट Credit Cards 

एयरपोर्ट्स पर लाउंज एक्सेस विशेषकर फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में के यात्रियों के लिए ही होता हैं। लेकिन एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड की मदद से कोई भी यात्री इस लाउंज एक्सेस सुविधा का लाभ उठा सकता है। 

हवाई यात्रा के दौरान फ्लाइट का वेट करना सबसे बोरिंग काम होता है। ऐसे में हमें एयरपोर्ट के लाउंज में फ्लाइट का वेट करना पड़ता है जिसके लिए हमें काफी कीमत चुकानी होती है। सोचिए अगर आपको लाउंज एक्सेस करने का मौका बिल्कुल फ्री मिले! जी हां यह सारी सुविधाएं आपको मिल सकती हैं बिल्कुल फ्री जिसके लिए आपको चाहिए एक बेस्ट क्रेडिट कार्ड। इन क्रेडिट कार्ड्स की मदद से आप राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट्स पर फ्री लाउंज एक्सेस कर कई सारे फायदे उठा सकते हैं।

क्या हैं एअरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस 

एयरपोर्ट पर लोन एक्सेस की सुविधा ठीक उसी प्रकार की सुविधा होती है जैसे कि आम रेलवे स्टेशन पर वेटिंग रूम होते हैं। यहां जाकर आप आराम से अपना समय बिता सकते हैं। यहां आपको विशेष लाभ, आरामदायक वेटिंग रुम, खाना पानी, वाई-फाई, शॉवर और काम करने या आराम करने के लिए शांत स्थान जैसी अन्य सुविधाएं मिलती हैं। अगर आप अपनी फ्लाइट से पहले पहुंच जाते हैं या आपकी फ्लाइट डिले है तो यह सुविधा आपके लिए बहुत काम आने वाली है। 

इनको मिलता है एक्सेस 

दरअसल यह सुविधा विशेषकर फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए ही होती है। 

एअरपोर्ट पर फ्री लाउंज एक्सेस 

अगर आपके पास हैं ऐसे क्रेडिट कार्ड्स जो देते हैं विशेषकर एयरपोर्ट लॉन्च एक्सेस का ऑफर, तो किसी भी क्लास का कोई भी यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते है।

यह है 5 बेस्ट एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस क्रेडिट कार्ड्स

1. HDFC Regalia First Credit Card

2. InterMiles ICICI Bank Sapphiro Credit Card

3. SBI ELITE Credit Card

4. American Express Platinum Travel Credit Card

5. Axis Bank Vistara Infinite Credit Card

Exit mobile version