Site icon SHABD SANCHI

ये दिल तो प्यार मांगे गीत पर युवती ने उज्जैन महाकाल में बनाई रील, पुजारियों को ऐतराज

उज्जैन। रील बनाने का शौक लगातार बढ़ रहा है। खास तौर से युवा वर्ग कही भी अपने मोबाईल पर फिल्मी एंव फूहाड़ गीतों पर वीडियों बनाकर उसे इंटरनेट में अपलोड कर रहे है। ऐसा ही रील बनाए जाने का एक मामला एमपी के महाकाल लोक उज्जैन से सामने आ रहा है। जंहा युवती ने रील बनाकर उसे इंटरनेट पर अपलोड किया है।
हिन्दी फिल्मी गीतों पर बनाई रील
खबरों के तहत उज्जैन में एक युवती ने हिन्दी फिल्मी गीत पर रील बनाई है। युवती ने ये दिल तो प्यार मांगे गीत को शिव प्रतिमा के समक्ष सूट किया है। यह वीडियों सामने आने के बाद मंदिर के पुजारियों ने इस पर ऐजराज जताया है। उनका कहना है कि धार्मिक स्थलों में इस तरह के गीतों पर रील बनाया जाना सही नही है और प्रशासन इस पर ऐक्शन लें।
ध्यान मुद्रा में शिव प्रतिमा
जानकारी के तहत उज्जैन महालोक के जिस शिव प्रतिमा के समक्ष युवती ने रील बनाई है। वह ध्यान मुद्रा में शिव की प्रतिमा है। तो वही युवती इस प्रतिमा को फिल्माती हुई हिन्दी फिल्म के गीत पर डांस करते हुए वीडियों बनाई है। बहरहाल पुजारियों के आक्रोष के बाद मामला तूल पकड़ लिया है।

Exit mobile version