मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मिथिलांचल में तैयारी

Ram Mandir Pran Pratistha

Ayodhya Ram Temple: सीतामढ़ी में श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratistha) को लेकर जितना उत्साह अवध में है, उतना ही मिथिलांचल में देखा जा रहा है। जहां एक तरफ अयोध्या में उत्सव मनाया जा रहा है। वही, मां जानकी के मायके में रामोत्सव मठ-मंदिरों के साथ हर घर में उत्साह का माहौल है।मठ-मंदिरों में रामधुन और भजन-कीर्तन शुरू है। सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी में दस लाख से अधिक रामज्योत जलाकर दीपावली मनाने की तैयारी है। वहीं, स्कूली छात्राओं के द्वारा भी प्रोग्राम की तैयारी की जा रही है।

51 हजार दीप से सजेगा पुनौराधाम

सीतामढ़ी में जानकी जन्मभूमि पुनौराधाम में 51 हजार, रजत द्वार जानकी मंदिर और उर्विजा कुंड पर 21 हजार और इसके अलावा पंथ पाकड़, हलेश्वर स्थान, बगही धाम, वैष्णव मंदिर, नारायण पर स्थिति राम जानकी मठ पर 11 हजार और जनकपुर धाम में 1 लाख समेत जिलें के सैकड़ों मठ मंदिरों पर दस लाख से अधिक दीप जलाने का लक्ष्य है। 22 जनवरी को रामज्योत जलाकर दीपोत्सव मनाया जाएगा। पूरे शहर में महावीरी झंडा व श्रीराम ध्वज लगाए जा रहे हैं। पूरा जिला सियारामय हो चुका हैं। पुनौराधाम मंदिर परिसर में महंत कौशल किशोर दास की अगुवाई में नवाह महायज्ञ चल रहा है।

जमकर होगी आतिशबाजी

पुनौराधाम मंदिर परिसर को फूलों व आकर्षक लाइटों से सजाया जा रहा है। 22 जनवरी को सीता जन्मस्थली सीता कुंड में गंगा आरती की जाएगी। पूरे मंदिर परिसर में 11 हजार रामज्योत जलाए जाएंगे। गौशाला चौक से लेकर भोरहा चौक तक झंडे लगाये जा रहे हैं। वही पांच सौ वर्ष के बाद हो रहे गृहप्रवेश की खुशी में रजत द्वार जानकी मंदिर में भी उत्सव मनाने की तैयारी चल रही है।

इसके लिए शहर के मध्य स्थित रजत द्वार जानकी मंदिर में विशेष तैयारी शुरू कर दी गई है। 22 जनवरी को जानकी मंदिर उर्विजा कुंड को 21 हजार दीप से जगमग कर पूरे शहर में आतिशबाजी की जाएगी। इसकी जानकारी देते हुए सचिव व नगर परिषद सीतामढ़ी के पूर्व सभापति सुवंश राय ने बताया कि सोनापट्टी से लेकर जानकी मंदिर तक घरों को सजाएंगे।

22 जनवरी को जानकी मंदिर में 24 घंटे अष्टयाम, संध्या में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है. बताया गया है कि सैकड़ों टन फूलों और आकर्षण रोशनी से जानकी मंदिर को सजाने की तैयारी शुरू कर दी है. गृह प्रवेश को और प्रभावी बनाने के लिए जानकी मंदिर के चारों और से नगर को जगमगाने की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मंदिर परिसर में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *