Site icon SHABD SANCHI

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्यवाही , अब तक 6 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में भारतीय सुरक्षाबलों का बड़ा एक्‍शन देखने को मिला. घाटी से आतंक का सफाया करने की कसम खा चुकी भारतीय सेना ने स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर सूचना के आधार पर कार्रवाई की. इस दौरान चार आतंकियों को जहन्नुम में पहुंचा दिया है।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। इलाके में तलाश अभियान अभी भी जारी है. इस मुटभेड़ में सेना के 2 जावानों के शहीद भी हुए हैं.

शनिवार का घटनाक्रम

आपको बता दे कि सेना का तलाशी अभियान अभी भी जारी है. सेना अत्याधुनिक ड्रोन्स से तलाशी अभियान कर रही है.कल जम्मू कश्मीर के मोदरगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष जानकारी मिली थी. जब सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया तभी आतंकवादी गोलीबारी करने लगें । इस गोलीबारी में सेना का एक जवान जख्मी हो गया. जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी.

IAF के काफिले पर हुआ था हमला

आपको बता दे कि इससे पहले 4 मई को जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकियो ने भारतीय वायु सेना के काफिले पर हमला कर दिया था। इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे.

अभी और आतंकियों के छिपे होने की संभावना

सेना अभी भी तलाशी अभियान कर रही है. अभी और आतंकियों के छिपे होने की खबर है. आज सुबह तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी का शव मिला। सेना ने बताया कि अभी और शव मिल सकते हैं।

सेना के दो जवान शहीद

सेना के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इस हमलें में एक सैनिक शहीद हो गया.  जबकि मॉडरगाम में आज सुबह एक आतंकवादी का शव मिला और शनिवार देर दोपहर उस ऑपरेशन में घायल एक और सैनिक शहीद हो गया।

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पंहुचा दिया गया है। आपको बता दे कि आतंकी लगातार गोलीबारी कर रहे, जिससे आम लोगो को सबसे ज्यादा खतरा था इसलिए सेना ने लोगो को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है. सेना के एक सूत्र ने बताया की मारे गए आतंकियों का हिजबुल मुजाहिदीन से कनेक्शन हो सकता है.

Exit mobile version