इंदौर। अक्सर लोग मोबाइल को चार्ज में लगाकर उसमें बात भी करते है, लेकिन ऐसी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। ऐसी ही एक घटना एमपी के इंदौर जिला अंतर्गत सांवेर तहसील क्षेत्र से सामने आ रही है। यहां चद्रावती थाना क्षेत्र अंतर्गत चद्रावतीगंज में 14 साल की उर्वशी पुत्री जीतेन्द्र चौधरी का मोबाईल ब्लास्ट हो जाने के कारण उसका कान, नाक, चेहरा आदि न सिर्फ डैमेज हो गया बल्कि घायल को परिजन अस्पताल लेकर पहुचें। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिए। बताया जाता है कि चद्रावतीगंज उर्वशी का ननिहाल है और छुट्रिया होने के कारण वह मामा के घर आई हुई थी।
चार्जिग में लगे मोबाइल से कर रही थी बात
जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत उर्वशी अपने मोबाइल को चार्ज में लगाए हुए थे और वह चार्जिग के दौरान ही मोबाइल से बात करने लगी। इसी बीच मोबाइल में तेज धमाका हो गया और उर्वशी की मौत हो गई। मृतिका के पिता होम्योपैथिक डॉक्टर है। घर के लोग शादी समरोह में शामिल होने के लिए चले गए थें। ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुच गए और तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दिए। सूचना मिलते ही घर के लोग भी तत्काल पहुच गए, लेकिन इसके पूर्व ही किशोरी की मौत हो गई। पुलिस इस मौत मामले की जांच कर रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि मोबाइल की बैटरी में खराबी आने के चलते इस तरह की घटना हो जाती है।