Site icon SHABD SANCHI

आईपीएल में सट्रटा, हर बॉल और स्ट्रोक पर लग रहे दांव

आईपीएल। सट्रटा और आईपीएल का शायद गहरा रिस्ता होता जा रहा है। सट्रटा कारोबारी एवं इससे जुड़े लोग आईपीएल की हर बॉल और स्ट्रोक पर दांव लगा रहे है। ऐसा ही एक मामला एमपी के जबलपुर से सामने आया हैं। यहां क्राइम ब्रांच ने सट्रटा के अड्रडे पर दबिश देकर तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है। उक्त अड्रडे से पुलिस 33500 रूपए, लैपटॉप, 8 मोबाईल समेत अन्य सामान जप्त किए है। पुलिस सट्रटा के आरोप में आंनद जैन निवासी दरहाई सराफा कोतवाली, निखिल जैन एवं राकेश जैन निवासी बड़ा फुहारा तिलक भूमि तलैया को गिरफ्तार किया है।

किराए का कमरा लेकर चला रहे थे अड्रडा

पुलिस के अनुसार सूचना के आधार पर पुलिस कंटगी-पाटन बाइपास पर हुकुमंचद्र पटेल के घर में दंबिश दी। यहा किराए का कमरा लेकर आरोपी सट्रटा कारोबार संचालित कर रहे थें। वे फर्जी सिम का उपयोग भी कर रहे थें। बताया जा रहा है कि सूचना पर पुलिस उक्त घर में जब पहुची तो वहां आरोपी गुजरात और राजस्थान के बीच खेले जा रहे आईपीएल में सट्रटा लिख रहे थे। पुलिस उन्हे गिरफ्तार करके रूपए एवं सभी सामान जब्त कर लिया है। ज्ञात हो कि प्रति वर्ष आईपीएल क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। आईपीएल में बॉलीबुड एवं क्रिकेट की जोरदार साझेदारी सामने आ रही है, तो इसमें सट्रोरिया भी पूरी तरह से कमाई करने में लगे हुए है। पहले भी आईपीएल एवं क्रिकेट में सट्रटा पकड़ में आ चुका है।

Exit mobile version