पंजाब पुलिस ने अग्निवीर (Agniveeer) अजय कुमार को लेकर सेना के दावे पर प्रतिक्रिया दी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें सत्यापन को लेकर कोई अनुरोध नहीं मिला है. दिवंगत अग्निवीर (Agniveeer) अजय कुमार के परिवार को लेकर संसद में हंगामा हुआ था. राहुल गांधी ने संसद में दावा किया था कि शहीद अग्निवीर (Agniveeer) को मुआवजा नहीं मिला है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि अजय के परिवार को 1 करोड़ रुपये मिले हैं. तब सेना ने बयान जारी कर कहा था कि अजय कुमार के परिवार को 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया गया है. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि पुलिस सत्यापन के बाद सेना की ओर से 67 लाख रुपये का मुआवजा और अन्य लाभ दिए जाएंगे. अब पुलिस सत्यापन को लेकर सेना के दावे पर पंजाब पुलिस का बयान आया है. भारत आज से जुड़े असीम बस्सी से बात करते हुए एसएसपी अमनीत कौंडल ने कहा,
“खन्ना पुलिस के पास सेना की ओर से कोई भी पुलिस वेरिफिकेशन आवेदन लंबित नहीं है। जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने तुरंत डिप्टी कमिश्नर के दफ़्तर से इसकी जांच की। मुझे बताया गया कि अग्निवीर (Agniveeer) अजय कुमार के बारे में पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है। न ही अब तक उन्हें कोई कैजुअल्टी रिपोर्ट मिली है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूँ कि खन्ना पुलिस को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। न ही कोई आवेदन लंबित है।”
Mobile Blue Light Harms : मोबाइल की ब्लू लाइट बना रही आपको बूढ़ा
कितना मुआवजा मिला?
इससे पहले अजय के परिवार की ओर से भी बयान सामने आया था। NDTV से बात करते हुए अजय कुमार के पिता ने बताया कि परिवार को 98 लाख रुपए मिले हैं। इसमें से सेना की ओर से सिर्फ़ 48 लाख रुपए मिले हैं। उन्होंने कहा,
“पहले हमें आईसीआईसीआई बैंक से 50 लाख रुपये की बीमा राशि मिली। फिर हमें सेना से 48 लाख रुपये मिले। हमें अभी तक पूरी राशि नहीं मिली है। सेना ने हमें बताया है कि वे हमें 60 लाख रुपये और देंगे। हालांकि, हमें अभी तक वह राशि नहीं मिली है।”
RSS: यूपी में खराब प्रदर्शन और संघ से तनाव के बीच हाई लेवल बैठक, आगे की रणनीति पर चर्चा ;
इसपर सेना ने क्या कहा?
सेना ने 3 जुलाई की शाम को अग्निवीर (Agniveeer) अजय कुमार के बारे में एक बयान जारी किया था। बयान में उन दावों का खंडन किया गया था कि अजय के परिवार को मुआवज़ा नहीं मिला है। सेना ने कहा,
अग्निवीर (Agniveeer) अजय के परिवार को 98 लाख 39 हजार रुपए की आर्थिक सहायता पहले ही दी जा चुकी है। अग्निवीर योजना के तहत अनुग्रह राशि और अन्य लाभ जो करीब 67 लाख रुपए हैं, वह भी पुलिस जांच के बाद उन्हें दिए जाएंगे। इस तरह कुल राशि करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए है।
सेना ने अपने बयान में कहा था कि अग्निवीर और अन्य सैनिकों की मौत पर उनके परिवारों को तुरंत मुआवजा दिया जाता है।